भीलवाड़ा। पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के नेतृत्व में विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सोमवार को मांडल तालाब की पाल से हरनी महादेव स्थित भोलेनाथ मंदिर तक निकाली जा रही सबसे लंबी विशाल कावड़ पदयात्रा का आज सुखाडिया सर्कल के निकट सुभाष नगर भाईचारा कमेटी ने अभिनंदन किया तथा यात्रा में चल रहे बड़ी संख्या के श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई । हर वर्ष की भांति निकाली जाने वाली विशाल कावड़ पदयात्रा आज प्रातः 8 बजे मांडल स्थित तालाब की पाल से रवाना हुई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और यह पदयात्रा लगभग 1 बजे जब सुखाडिया सर्कल के निकट पहुंची तो सुभाष नगर भाईचारा कमेटी के सरपरस्त भंवर खां कायमखानी, शहजाद खान, मोहम्मद खां पठान, कमेटी के सदर नाहर खां कायमखानी, नायब सदर फूल खां, मास्टर यासीन मोहम्मद, महासचिव डॉक्टर फखरुद्दीन मंसूरी, अल्लाह रखा, बाबू भाई मंसूरी, मंसूर खां उर्फ बंटू पठान, फिरोज खां आदि सदस्यों ने कावड़ यात्रा के मुखिया पूर्व मंत्री जाट का फूल माला एवं पुष्प वर्षा से अभिनंदन कर सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया ।

भीलवाड़ा : कावड़ यात्रा का किया अभिनंदन, भाईचारा कमेटी ने की पुष्प वर्षा
ram


