जोधपुर : राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा जोधपुर एवं फलोदी के चुनाव आज जिला अस्पताल पावटा में संपन्न हुए

ram

जोधपुर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा जोधपुर एवं फलोदी के चुनाव आज जिला अस्पताल पावटा में संपन्न हुए। मुख्य निर्वाचक अधिकारी श्री राम प्रकाश प्रजापत ने बताया कि कुल 269 मत में से 241 पर मतदान हुआ तथा सभी ग्रामीण व शहरी फार्मासिस्टों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कुल 90% मतदान में से श्री नरेंद्र पाल सिंह जी को 146 मत मिले जबकि श्री सहीराम जी को 93 मत मिले तथा दो मत खारिज हुए श्री नरेंद्र पाल सिंह 53 मतों से विजय रहे।
श्री नरेंद्र पाल सिंह ने बधाई स्वीकार करते ही अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए श्रीमान तेजाराम जी को सचिव वे सभी फार्मेसिस्ट बांधुओ में अनूठी मिसाल पेश करते हुए श्री सहीराम विश्नोई को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया श्री नरेंद्र पाल सिंह ने सभी ग्रामीण व शहरी जगहों से आए फार्मासिस्टों का आभार जताया तथा उनकी हर संभव हर जगह पर साथ देने का वादा पूर्ण करने का संकल्प लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राम प्रकाश जी सह निर्वाचक अधिकारी श्री देवेंद्र सिंह जी तथा अजीत सिंह जी ने सभी मतदाताओं को शांतिपूर्ण मतदान करने पर धन्यवाद दिया तथा जयपुर से आए पर्यवेक्षक श्री आनंद सूरा जी नागौर से आए श्री राजूराम जी पाली से आए श्री रवि बालोटिया जी तथा दीपेंद्र सिंह जी का बहुत-बहुत आभार जताया। पहली बार नवनियुक्त साथियों ने अपने मत का प्रयोग कर बढ़ चढ़कर मतदान कर अपने समर्थित साथी को विजयी बनाया। सहयोग में फार्मासिस्ट उदयभन सिंह, भानुप्रताप बिश्नोई, जितेन्द्र कड़ेला, दलपत बाना, नेहा सोनी, ज्योति परमार इत्यादि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *