फलोदी। क्षेत्र के लोर्डिया गांव में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे में जालोड़ा रोड और रुगणासर की आगौर में उगी बबूल की झाड़ियों का फायदा उठाकर नशे के सौदागर खुलेआम ड्रग्स का धंधा कर रहे हैं। गांव से 15-20 किलोमीटर दूर होने और सड़क लाइट न होने के चलते पुलिस की पकड़ से दूर ये कारोबारी बेखौफ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे के कारण खेतों की ओर जाने में भी डर लगता है और महिलाएं शाम के बाद घर से बाहर निकलने से कतराती हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने फलोदी थानाधिकारी और पंचायत से झाड़ियां हटाने की मांग भी की है।
थानाधिकारी महेंद्र शर्मा ने कहा, “पुलिस की नियमित गश्त करवाई जा रही है।” ग्रामीणों ने नशे के इस बढ़ते खतरे को समय रहते रोकने की मांग की है ताकि गांव का माहौल सुरक्षित रह सके।

फलोदी : लोर्डिया गांव में नशे का जाल, ग्रामीणों में दहशत
ram


