धरियावद थाना की कार्रवाई, चैन स्नैचिंग मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

ram

धरियावद। जिला पुलिस अधीक्षक टाइगर बी. आदित्य के निर्देशानुसार जिलेभर में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धरियावद थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चैन स्नैचिंग की वारदात में शामिल एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीओ सर्कल धरियावद, पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी के निर्देशन में धरियावद थानाधिकारी कमलचंद मीणा एवं उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गाडरीयावास स्थित गांधी नगर में जैन समाज की महिला मीना देवी, जो कि सेवानिवृत्त शिक्षक गेंदमल जी की पत्नी हैं, अपनी किराना दुकान पर बैठी थीं। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर पहुंचे और गुटखा मांगा। जब महिला गुटखा देने के लिए उठी, तब मौका पाकर आरोपी महिला की सोने की चैन झपट कर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्धों की तलाश शुरू की। तकनीकी जांच व खुफिया सूत्रों के आधार पर पुलिस ने जिला कारागृह डूंगरपुर में बंद एक आपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट के तहत बुलवाया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। गौरतलब है कि धरियावद थानाधिकारी कमलचंद मीणा की पोस्टिंग के बाद थाना क्षेत्र में चोरी, ताला तोड़ने, और स्नैचिंग जैसी घटनाओं के अपराधी जल्द ही गिरफ्तार हो रहे हैं। हाल ही में ताला तोड़कर चोरी करने वाले एक अन्य आरोपी को भी वारदात के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने धरदबोचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *