भीलवाड़ा। जिले के नेशनल हाईवे 758 स्थित ग्राम पंचायत गुरला के पार्वती पुरा गांव में14 फीट लंबे अजगर ने बकरी का शिकार कर लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मोके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा| जानकारी अनुसार पार्वती पुरा मे शाम को एक अजगर ने बकरी का शिकार कर लिया। बकरी पार्वती पुरा निवासी गणेश गुर्जर की बताई जा रही है।अजगर को देख ग्रामीण दहशत में आ गए। सूचना पर वन विभाग की टीम व कुलदीप सिंह राणावत ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू किया और बकरी को पहले अजगर के कब्जे से निकाला। तथा उसके बाद अजगर को वन क्षेत्र में छोड़ दिया। वहीं वन विभाग की टीम ने जब तक बकरी को अजगर के चंगुल से छुड़ाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में कुलदीप सिंह राणावत चंद्रपाल सिंह राणावत रूपेंद्र सिंह पंवार नारायण भदाला सहित कई ग्रामीण मोजूद थे।

भीलवाड़ा : अजगर ने किया बकरी का शिकार,रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
ram


