जयपुर। जयपुर में देर रात से रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। सुबह करीब साढ़े 7 बजे बारिश तेज शुरू हुई। जो 12.30 बजे तक लगातार जारी रही। इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। सीएस सुधांश पंत और डीजीपी राजीव कुमार के घर के बाहर भी पानी भर गया। सुबह ऑफिस पहुंचने वाले लोग रास्ते में फंस गए। वाहन बंद पड़ गए। सड़क पानी में डूबी हुई नजर आईं। कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं, सचिवालय का छज्जा गिर गया।
जयपुर में 4 घंटे में 2 इंच पानी बरसा
राजधानी जयपुर में सुबह से हो रही बारिश से शहर में जगह पानी भर गया। जल संसाधन विभाग से जारी एक रिपोर्ट देखें तो सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक 47 मिली मीटर (करीब 2 इंच) बारिश दर्ज हुई। जयपुर में एयरपोर्ट पर 28 मिलीमीटर पानी बरसा। पिछले 24 घंटे के दौरान कोटखावदा में 50MM और कोटपूतली में 64MM दर्ज की गई। चाकसू में 28, तुंगा में 25, आमेर के पास ताला में 21, चांदवास में 24 और रामगढ़ बांध पर 14MM बारिश दर्ज हुई।
दरअसल, राजस्थान के ऊपर एक्टिव लो प्रेशर सिस्टम के कारण आज राजस्थान की पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में कई जगह तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे क टोंक भीलवाड़ा जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर के एरिया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
महेश नगर में सड़क धंस गई
महेश नगर 60 फीट रोड के पास तलवारिया गार्डन से रिद्धि सिद्धि जाने वाले रास्ते पर जलभराव से सड़क धंस गई। स्थानीय लोगों ने बताया- पिछले साल भी बारिश के दौरान यह सड़क धस गई थी।
एसएमएस हॉस्पिटल और जेकेलोन हॉस्पिटल के बाहर भरा पानी
जयपुर में एसएमएस हॉस्पिटल और जेकेलोन हॉस्पिटल के बाहर पानी भर गया। लोग पानी पार कर हॉस्पिटल के अंदर जाते दिखे।
गाड़ियों के टायर पानी में डूबे दिखे
जयपुर में तेज बारिश के बाद कई कॉलोनियां में पानी भरने लगा है। शहर की सड़कों पर जल भराव की स्थिति है। न्यू सांगानेर रोड B2 बायपास चौराहा पर गाड़ियों के टायर पानी में डूबे नजर आए।