जहाजपुर : हरियाली की ओर जहाजपुर : सघन वृक्षारोपण से बदलेगा शहर का मिज़ाज

ram

– गर्मी की तपिश हो या सांस लेने को स्वच्छ हवा — अब जहाजपुर का मिज़ाज बदलेगा।
जहाजपुर। शहर में एक नई हरियाली की दस्तक हो रही है, और इसकी अगुवाई कर रही है नगर पालिका। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी “वृक्षारोपण महाभियान” के अंतर्गत शहर के तीन चिन्हित स्थलों पर हजारों पौधे रोपे जा रहे हैं, जिनकी छांव आने वाले कल को ठंडक देगी। मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना (जिसे आम भाषा में शहरी नरेगा कहा जाता है) की सहायता से यह सघन वृक्षारोपण कार्य न सिर्फ हरित भविष्य की नींव रख रहा है, बल्कि स्थानीय लोगों को रोज़गार भी दे रहा है। पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा ने बताया कि जहाजपुर को “हरित जहाजपुर” में बदलने का सपना अब ज़मीन पर उतर रहा है। उन्होंने बताया कि गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अधिक से अधिक छायादार वृक्ष लगाने की आवश्यकता है, और इस दिशा में नगरपालिका संकल्पित है। पालिका ईओ राघव सिंह मीणा के अनुसार, स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने इस वर्ष 7500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। चंबल ऑफिस के सामने की चारागाह भूमि पर जहां पिछले साल 1500 पौधे लगाए गए थे, वहां इस वर्ष 5000 नए पौधों की श्रृंखला जुड़ने जा रही है। तारबंदी, जल प्रबंधन और देखरेख की उचित व्यवस्थाएं की जा रही हैं ताकि पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रखर भारद्वाज ने बताया कि पिछले साल लगाए गए 5000 पौधों में से लगभग 90 प्रतिशत पौधे अब भी जीवित हैं और कई तो 7 से 8 फीट ऊंचाई तक पहुंच चुके हैं। इससे इस वर्ष की योजना को और बल मिला है। पौधों की खरीद स्थानीय बनास नर्सरी से की जा रही है। नीम, पीपल, बरगद, शीशम, करंज, जामुन जैसे परंपरागत भारतीय छायादार वृक्षों के चयन से न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी बल्कि जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन को भी मजबूती मिलेगी। सिर्फ पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनका संरक्षण भी प्राथमिकता में है — इसलिए तारबंदी, गार्ड, पानी की टंकी और वर्षा जल संग्रहण की ट्रेंच का निर्माण भी करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *