ताजमहल पर फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग, अनन्या पांडेय बोलीं- वाह ताज

ram

आगरा। ताजमहल में फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ की शूटिंग आज मंगलवार सुबह हुई। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन हैं। लेकिन, ताजमहल में जैकी श्रॉफ ही दिखाई दिए। ताजमहल देखने आए पर्यटकों ने जैकी श्रॉफ के साथ फोटो भी क्लिक कराई। सुबह-सुबह ही ताजमहल पर शूटिंग का पूरा सेटअप लगने लगा। पर्यटक हैरान थे कि यहां क्या हो रहा है। तभी उन्हें प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और हैट लगाए जैकी श्रॉफ दिखाई दिए। ताजमहल पर फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हुई। कुछ सीन फिल्माए गए हैं। लेकिन, बरसात के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी। अनन्या पांडे भी शूटिंग के लिए पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ताजमहल के साथ फोटो अपलोड कर लिखा- वाह ताज। कार्तिक आर्यन भी शूटिंग के लिए पहुंचे हैं।

पर्यटकों को हुई परेशानी
शूटिंग के दौरान पर्यटकों की एंट्री कुछ देर के लिए रोकी गई। इस पर पर्यटकों ने आपत्ति भी जताई। उनका कहना था कि हम तो दूर-दूर से ताजमहल देखने आए हैं। हमें क्यों रोका जा रहा है? शूटिंग के लिए पर्यटक रॉयल गेट पर रुक गए। वीडियो बनाने लगे। जो पर्यटक शूटिंग के वीडियो बना रहे थे, उनके मोबाइल से वीडियो डिलीट करवा दिए गए। शूटिंग के कारण पर्यटक रॉयल गेट पर फोटो नहीं क्लिक करा सके।

2026 वैलेंटाइन वीक पर होगी रिलीज
धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। इसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल है। 10 दिन पहले राजस्थान के नवलगढ़ में फिल्म की शूटिंग हुई। शूटिंग के आखिरी दिन कार्तिक आर्यन ने अपने फैंस को खास तोहफा दिया। उन्होंने होटल की छत पर वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो के वायरल होते ही होटल के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्तिक ने न सिर्फ फैंस से मुलाकात की, बल्कि उन्हें ऑटोग्राफ और सेल्फी का मौका भी दिया। फिल्म की शूटिंग का पहला फेज यूरोप के खूबसूरत देश क्रोएशिया में पूरा किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *