– ग्रामीण क्षेत्रों में खुशनुमा मोसम मे सावन सोमवार पर हुए धार्मिक आयोजन
पीपाड शहर। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खुशनुमा मोसम मे सावन सोमवार के अवसर पर दिन भर अनुष्ठान की झड़ी लगी रही व देर रात तक शिवालयों मे शिव भक्ति से ओतप्रोत मधुर भजनों की स्वर लहरिया भी सुनाई दी है। शहर में सावन माह के तीसरे सोमवार की संध्याकालीन समय में आराध्य देव महेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को भगवान शिव की विशेष आराधना के साथ महाकाल का भव्य महाभिषेक किया गया इस आयोजन को माहेश्वरी नवयुवक मंडल के तत्वावधान में किया गया नवयुवक मंडल के गोविंद मुथा ने बताया कि मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की मंदिर में परिक्रमा कराई गई। शिव और गौरी शंकर के मिलन का अद्भुत दृश्य उत्पन्न हो गया।देशभर के प्रमुख शिव धामों में स्थापित द्वादश ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक रूपों का सामूहिक पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया।उन्होंने बताया कि हर आदमी द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ नही कर सकता इसी को देखते हुवे द्वादश ज्योतिर्लिंगों के प्रतीक रूपों की झांकी सजाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे द्वादश ज्योतिर्लिंगों के अभिषेक के साथ शुरू हुआ।श्रद्धालुओ ने महामृत्युंजय एवं गायत्री मंत्रों के साथ अभिषेक किया।इसी तरह शहर के महेश्वर महादेव मंदिर,विधुत निगम शिव मंदिर,जलेश्वर महादेव मंदिर, खाखीजी बगेची,चौकड़ी महादेव झरना मंदिर सहित सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी व विशेष अनुष्ठान भी हुए है।वही कूड़ नेनपुरी महाराज के धाम परिसर में भी मंहत नरेंद्र पुरी के सानिध्य में सुबह शिव मंदिर में पंचामृत अभिषेक के अलावा दोपहर दो बजे सामूहिक आरती की गई पश्चात प्रसादी का वितरण भी किया गया उधर रात्रि समय भजन कीर्तन भी भक्तों द्वारा किया गया है।

पीपाड शहर : सावन के तीसरे सोमवार को सजी द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी,दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
ram


