पिड़ावा : नाबालिक को बहला फुसलाकर बुर्का पहनाकर ले जाकर बेचने वाले आरोपी मां बेटे पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपी लगातार बदल रहे थे लोकेशन

ram

पिड़ावा। स्थानीय पुलिस ने नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर बुर्का पहनाकर ले जाकर बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया थाना पिडावा मे फरियादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर बुर्का पहनाकर ले जाकर बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 27 मई को थाना पिडावा पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवायी कि मेरी नाबालिग पुत्री आज सुबह आठ बजे से लापता है मैने मेरे स्तर पर मेरे मिलने वाले व रिश्तेदारी के यह खोज कर ली है, लेकिन मेरी पुत्री नही मिल रही है। फरियादी कि रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस मे मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुये थानाधिकारी पिडावा सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की गयी। स्थानीय पुलिस ने 28 जुलाई को प्रकरण मे वांछित आरोपी पप्पू मंसूरी पुत्र मकसूद जाति मंसूरी मुसलमान उम्र (25) निवासी सुल्लतानपुरा मोहल्ला पीपली चौक पिडावा व नसीम बी पत्नि मकसूद जाति मंसूरी मुसलमान उम्र 50 साल निवासी सुल्लतानपुरा मोहल्ला पीपली चोक पिडावा को डिटेन कर अनुसंधान किया गया। जिसके बाद आरोपियों को पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया। थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि नाबालिक को बहलाफुसलाकर बेचने वाले आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए दो टीमें में लगा रखी थी। आरोपियों को लगातार ट्रेस किया जा रहा था। आरोपी हर 5 से 7 दिन में अपनी लोकेशन बदल रहे थे। आरोपी कभी बिहार, कभी भीलवाड़ा, कभी कोटा सहित अन्य जगहों पर बार-बार जाकर अपनी लोकेशन बदल रहे थे। इस दौरान निरंजन कुमार एचसी, कॉन्स्टेबल सांवरिया कॉन्स्टेबल कुलदीप, कॉन्स्टेबल हरदयाल, कॉन्स्टेबल रिंकेश कुमार, महिला कॉन्स्टेबल शारदा महिला का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *