फलौदी। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय राउप्रा विद्यालय, पीपलोदी में विद्यालय भवन की छत गिरने से हुई हृदयविदारक दुर्घटना ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। हादसे में कई मासूम विद्यार्थियों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना पर राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। संघ ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, घटना की न्यायिक जांच, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा सभी सरकारी स्कूल भवनों की सुरक्षा जांच करवाने की मांग की है। साथ ही सुरक्षित कक्ष निर्माण और शिक्षा क्षेत्र में बजट का न्यूनतम 6% खर्च करने की मांग की गई है। संघ ने इस दुखद घटना को भविष्य में न दोहराने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष मुरलीधर कटारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष परमाराम जयपाल, जिला महामंत्री निम्बूराम मेघवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद पँवार, वासुदेव गर्ग आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे ।

फलौदी : विद्यालय भवन गिरने से मासूमों की मौत, परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजे की मांग
ram


