डीडवाना : जिला कलक्टर ने की रूडीप के कार्यों की समीक्षा

ram

– शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति व सीवरेज प्रबंधन कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश
– कार्यों में लीपापोती करने पर होगी कारवाई- जिला कलक्टर
डीडवाना। जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने सोमवार को जिले के लाडनूं,डीडवाना, कुचामन एवं मकराना शहरी क्षेत्र में रूडीप द्वारा किये जा रहे सीवरेज प्रबंधन व जलापूर्ति पाइपलाइन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में उन्होंने रूडीप के प्रोजेक्ट वार कार्यों की रूपरेखा,कार्यादेश अनुसार अनुमोदित कार्ययोजना,कार्यों की संख्या,गुणवत्ता,कामों को पूरा करने के समय सीमा सहित विभिन्न बिंदुओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।जिला कलक्टर डॉ.खड़गावत ने रूडीप के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र में चल रहे कार्यों की अनुमोदित डीपीआर व कार्यादेश संबंधित उपखंड अधिकारी व नगरीय निकाय के अधिकारियों से साझा किये जाए तथा सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सभी कामों में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए किसी भी कार्य में लीपापोती नहीं करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां पर भी सड़के व नालियां तोड़ी गई है उनकी शीघ्र मरम्मत की जाए, कार्य पूरा होने से पूर्व सभी पेयजल लाइन व सीवरेज तंत्र की जरूरी जांच की जाए तथा जहां भी किये गए कामों में आवश्यक सुधार की जरूरत है, वहां तुरन्त प्रभाव से कार्य किये जाए ताकि आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।इस दौरान उन्होंने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पंप हाउस, लीकेज टेस्टिंग एवं काम में ली जा रही सामग्री की जांच कराने, पूर्ण कार्यों को जांचने, कार्यकारी एजेन्सी व रूडीप के अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन से समन्वय रखने के निर्देश दिए।इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कुचामन राकेश कुमार गुप्ता, डीडवाना उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, कुचामन उपखंड अधिकारी सुनील कुमार, मकराना उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह, डीडवाना नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, कुचामन नगर परिषद देवीलाल बोचलिया, मकराना नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार सहित रूडीप के अधिकारी एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *