चित्तौड़गढ़। बाल तस्करी जैसी गंभीर सामाजिक चुनौती के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर यात्रियों को सतर्क रहने एवं समय पर सूचना देने के लिए प्रेरित किया गया। यात्रियों को बताया गया कि जिस प्रकार वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा करते हैं, उसी प्रकार आसपास यात्रा कर रहे संदिग्ध व्यक्ति, लावारिस बच्चों या किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी संबंधित विभागों को देना आवश्यक है। बाल तस्करी रोकने के लिए आमजन की सजगता और समय पर दी गई सूचना अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो सकती है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यात्रियों से अपील की गई कि यदि किसी यात्री को कोई बच्चा संदिग्ध स्थिति में दिखे, तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दें, जिससे समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रियंका पालीवाल, सदस्यगण सीमा भारती, नीता लोठ, ओमप्रकाश लक्ष्यकर, चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर आरपीएफ थाना प्रभारी विक्रम जी, SI दिनेशचंद्र जी, ASI श्री सुभाष शर्मा, जीआरपी थाना प्रभारी अनिल देवल, SI धूलिराम, स्टेशन प्रबंधक छुट्टनलाल मीणा, चाइल्ड हेल्पलाइन , सुपरवाइजर सरिता मीणा, गायत्री सेवा संस्थान से जिला समन्वयक अमितराव, अब्दुल वाहिद, कुसुम मेनारिया, एवं शोभा गर्ग उपस्थित रहे।

चित्तौड़गढ़ : रेल यात्रियों को किया गया बाल तस्करी के विरुद्ध जागरूक
ram


