फलौदी। जिले की वेट लिफ्टर द्वारा बीकानेर में 27 जुलाई 2025 को गरुड़ा जिम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में अशोकाज् जिम, फलौदी की लावण्य व लक्षिता पुरोहित ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। कोच अशोक व्यास ने बताया कि दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को पराजित किया। गौरतलब है कि लावण्य और लक्षिता सगे भाई-बहन हैं और इससे पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर “चैम्पियन ऑफ चैम्पियन” और “प्रो पंजा लीग” में स्वर्ण जीत चुके हैं। विपरीत परिस्थितियों में भी इनकी मेहनत व समर्पण सराहनीय रही है। पंजा रेसलिंग में ताकत के साथ तकनीक व विशेष व्यायाम की आवश्यकता होती है, जिसे इन्होंने बखूबी अपनाया। विजयी खिलाड़ियों के जिम पहुंचने पर संरक्षक नरोत्तम व्यास ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और जिम परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

फलौदी : अशोकाज् जिम की लावण्य व लक्षिता ने जीते स्वर्ण पदक
ram


