श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लिडवास क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन “महादेव” में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सेना ने एक गहन मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। ऑपरेशन अब भी जारी है। सेना की चिनार कोर ने सोमवार को जानकारी साझा करते हुए बताया, “लिडवास के सामान्य क्षेत्र में ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकवादी मारे गए हैं। गहन गोलीबारी की स्थिति बनी हुई है और ऑपरेशन अभी भी प्रगति पर है।” इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया है ताकि कोई भी आतंकवादी भाग न सके। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए जाने की उम्मीद है।
पहलगाम हमले के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए 6-7 मई की रात 1:05 बजे पाकिस्तान और PoK में एयर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसमें 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद चीफ मौलाना मसूद अजहर की फैमिली के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए। भारत ने 24 मिसाइलें दागीं।