जोधपुर। शहर जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में राजीव गांधी चौक, नई सड़क चौराहा पर झालावाड़ के गांव पीपलोदी मनोहरथाना क्षेत्र में स्कूल भवन की छत गिरने से हुए हृदय विदारक हादसे में बच्चों की दु:खद मृत्यु एवं मलबे में दबकर घायल होने को लेकर मासूमों की मौत के जिम्मेदार प्रदेश के शिक्षामंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया एव पीड़ित परिवारजनों के लिए उचित न्याय की मांग की गई। जोधपुर शहर जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेश कच्छवाहा ने कहा कि ये सिर्फ हादसा नहीं, हत्या है। भाजपा सरकार के कॉलेप्स सिस्टम की आपराधिक लापरवाही का नतीजा है। भाजपा सरकार ने स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट क्यों जारी नहीं किया? बार-बार चेताने के बावजूद क्यों जर्जर स्कूलों के भवनों की अनदेखी होती रही? प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष सलीम ख़ान, पन्नालाल कच्छवाहा, शाहबाज ख़ान जिन्द्रान, प्रशांत सिंह कच्छवाहा, नवाब ख़ान, वसीम अहमद, इक़बाल मौलानी, दिनेश बिश्नोई, नरेन्द्र सोलंकी, नरेन्द्र देवड़ा, नासिर खान, अमन अहमद, मोहम्मद अनस, रोहित गूंद, महिपाल भार्गव, कमल बंजारा, राकेश चौधरी, प्रदीप कूकना, इमरान तंवर, हर्षद उपाध्याय, महिपाल कच्छवाहा, धनराज प्रजापत, मोहम्मद आसिफ, अतीक मोदी, राकेश विश्नोई सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जोधपुर : झालावाड़ में स्कूल भवन हादसे को लेकर जोधपुर शहर जिला युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री का इस्तीफ़ा मांगा
ram


