जयपुर्र। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रोगियों की पीड़ा को समझकर स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम बनाने की दिशा में लगातार नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिसेज अपना रहा है। बेस्ट प्रेक्टिसेज की कड़ी में अब चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने जन सरोकार की तरफ कदम बढ़ाते हुए स्वयं निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों का जीवन संवारने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत विभाग के कार्मिकों की ओर से 27 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक पूरे प्रदेश में निक्षय पोषण किट वितरण अभियान चलाया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शनिवार को बीकानेर में इस मानवीय पहल का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकर्मियों की यह पहल मानवता की सेवा में अनुपम योगदान है। इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी। निक्षय मित्र बनकर चिकित्सा कर्मियों ने नजीर पेश की है।
जयपुर: चिकित्सा विभाग की मानवीय पहल, टीबी रोगियों का जीवन संवारने के लिए चिकित्साकर्मी स्वयं बने निक्षय मित्र
ram


