जयपुर। ‘हरियालो राजस्थानÓ महा अभियान के अन्तर्गत हरियाली तीज के अवसर पर रविवार को दौसा जिले में विशेष पौधारोपण अभियान चलाकर 5 लाख 68 हजार 63 पौधे लगाए गए। जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित ग्राउंड में जिला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रभारी सचिव भवानीसिंह देथा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार, दौसा नगर परिषद सभापति कल्पना जैमन, पुलिस अधीक्षक सागर, उप वन संरक्षक अजित उचोई तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने पौधे लगाए। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नामÓ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘हरियालो राजस्थानÓ महा अभियान चलाकर देश-प्रदेश को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया है। उनके इस सपने को हम सब मिलकर ही साकार कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिले को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को भागीदार बनना चाहिए।
दौसा: हरियाली तीज पर दौसा जिले में लगाए 5 लाख 68 हजार पौधे— पुलिस लाइन ग्राउंड में हुआ जिला स्तरीय वन महोत्सव प्रभारी सचिव ने किया पौधारोपण जिले को हरा
ram