भीलवाड़ा ।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र शहर में कोर्ट रोड, स्थित शाम की सब्जी मंडी के कॉर्नर पर स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की शॉप में शनिवार अलसुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। दुकान से धुआं निकलता देख किसी ने अग्नि शमन को फोन किया। जिस पर अग्नि शमन की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाना शुरू किया। सूत्रों के मुताबिक सब्जी मंडी स्थित आर आर सेल्स रेडीमेड गारमेंट्स शॉप पर शनिवार को अल सुबह अचानक आग लग गई। इधर से गुजर रहे लोगों ने जब शॉप से धुआं निकलता देखा तो अग्नि शमन को सूचना दी। इसके बाद अग्नि शमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची ओर मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गारमेंट्स की दुकान में रखा लाखो का माल जलकर नष्ट हो गया, आस पास और भी कई दुकाने है लेकिन किसी मे कोई नुकसान नहीं हुआ। आग की इस घटना से आसपास के दुकानदार और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट आग लगने का Bsnl बताया जा रहा है।

भीलवाड़ा : रेडीमेड गारमेंट्स शॉप में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
ram


