– एसडीएम रजत व सीडीपीओ हर्षा वर्मा ने भामाशाह का जताया आभार
जायल। उपखंड सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी हर्षा वर्मा एवं स्टाफ की उपस्थिति में उपखण्ड क्षेत्र जायल के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहयोग करने वाले भामाशाह एवं समाजसेवियों का स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीएम रजत द्वारा कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों का आभार प्रकट किया । भारत विकास परिषद द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र एक पर बच्चों को सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने वाला पेंटिंग का कार्य करवाया गया वही भामाशाह हनुमानराम जाखन द्वारा एक नंबर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका विकसित की गई एवं आगनबाड़ी केंद्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु तारबंदी की गई । भामाशाह रोहित व्यास द्वारा शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए कुर्सियां प पानी की टंकिया भेंट किए गए बंजारों की ढाणी आंगनबाड़ी केंद्र पर बिजली पानी की व्यवस्था शौचालय एवं टैंक की मरम्मत हेतु सहयोग करने पर पशुधन निरीक्षक किरण कुड़ी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी द्वारा आगामी 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सघन पौधारोपण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समस्त भामाशाह ओर समाजसेवियो ओर आम नागरिकों से बढ़ चढ़कर भागीदारी की अपील की गई और कहा कि पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी प्रयास ही नहीं है बल्कि जन सहभागिता का विषय है हम सभी का दायित्व है कि एक पौधा लगाकर उसे सुरक्षित करें और आने वाली भावी पीढ़ियों को एक हरित भविष्य देवे। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट हरीश पारीक ,रामदेव राव, अंबालाल पाराशर ,मुन्नालाल पाराशर ,रामानुज चतुर्वेदी ,भंवरलाल जांगिड़ ,प्रीतम पाराशर ,सत्यनारायण कच्छावा ,रविंद्र जाखड़, मुकेश लोमरोड ,गोवर्धन रेवाड़ ,बालकिशन चतुर्वेदी, पवन पुरोहित, महेंद्र मेघवाल सहित नागरिक गण मौजूद रहे । इस दौरान उपखंड अधिकारी रजत ने उपस्थित समाजसेवियो से अपील की समाज हित में आगे जाकर सुशासन और नागरिक कल्याण में भागीदार बने जिससे एक विकसित और समृद्ध समाज का निर्माण संभव हो सके। उपखंड अधिकारी ने कहा कि समाज सेवा सच्ची राष्ट्र सेवा जो व्यक्ति सामाजिक में आगे आना चाहेगा वह सदैव स्वागत योग्य होगा भविष्य में ऐसी प्रेरणा इस पद एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इस दौरान निजी सहायक अधिकारी जेठाराम सहित स्टाफ मौजूद रहे।

जायल : आगनबाड़ी केंद्रों पर सहयोग करने वाले भामाशाह का हुआ सम्मान
ram


