सोजत। मेहंदी नगरी सोजत की बेटी का राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एंव अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर मे फाइनल चयन हुआ, क्षेत्र की पहली लडकी जिसका NISER प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अनुसंधान रिचर्स व उच्च शिक्षा संस्थान में चयन हुआ है जिसे लेकर सोजत क्षेत्र में खुशी की लहर छाई हुई है दादा नेमीचंद सिंगारिया (जीआर टेलर्स), चाचा डॉ मनोज सिंगारिया (ACJM न्यायिक मजिस्ट्रेट अधिकारी) व बडी बहन कामना की प्रेरणा से NISER संस्थान में प्रवेश के लिए NEST 2025 एग्जाम दिया ओर पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। नेहा ने बताया की NISER संस्थान भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा मंत्रालय विभाग (DAE) के अंतर्गत/ द्वारा वित्त पोषित स्वायत्त अनुसंधान संस्थान है तथा होमी भाभा राष्ट्रीय संस्थान (HBNI) मुम्बई से सम्बद्ध है जहां मूल विज्ञानों में एकीकृत शिक्षा ओर अनुसंधान के माध्यम से वैज्ञानिक प्रतिभा बढावा देने पर केंद्रित है, NISER संस्थान छात्रों को मेडिकल ओर इंजीनियरिंग जैसे पारंपरिक क्षेत्रों से आगे बढकर विज्ञान ओर अनुसंधान में गहराई से उतरने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित है।

सोजत के सामान्य परिवार की बेटी नेहा सिंगारिया बनेगी वैज्ञानिक
ram


