जहाजपुर : दहेज के लिए प्रताड़ित कर युवती की हत्या, मृतका की मां ने दर्ज कराया मामला

ram

जहाजपुर। पीपलून्द गांव में दहेज के लिए प्रताड़ना की शिकार एक 19 वर्षीय युवती काजल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की मां मनभर देवी ने आरोप लगाते हुए थाना जहाजपुर में प्राथमिकी दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी की हत्या दहेज की मांग पूरी न करने पर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, काजल का विवाह करीब पांच वर्ष पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज से अजय उर्फ हलवाई कंजर निवासी पीपलून्द के साथ हुआ था। विवाह के समय लड़की पक्ष द्वारा यथासंभव स्त्रीधन व जेवरात दिए गए थे। किंतु विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष – पति अजय, सास गट्टू, ससुर महावीर एवं ननद शिवानी – दहेज में दो लाख रुपये की मांग को लेकर काजल को प्रताड़ित करने लगे। प्रार्थीया के अनुसार, आरोपी काजल के साथ मारपीट करते, गालियां निकालते और आए दिन उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से यातनाएं देते थे। आरोप ये भी है कि आरोपियों ने काजल पर देह व्यापार में धकेलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था, जिसका विरोध करने पर उसे और अधिक बर्बरता से पीटा गया। दोपहर काजल के मामा महावीर ने फोन कर मृतका की मां को सूचित किया कि “तेरी बेटी को मार दिया है, उसकी लाश आकर ले जा।” इस सूचना पर परिजन पीपलून्द पहुंचे, जहां पता चला कि पुलिस ने शव को जहाजपुर अस्पताल पहुंचा दिया है। वहां मृतका का शव मिला। पुलिस ने मृतका की मां की रिपोर्ट पर आरोपी पति अजय, सास, ससुर और ननद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 और 80(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *