नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.43 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 2.14 प्रतिशत से लेकर 0.27 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 4.79 प्रतिशत से लेकर 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,422 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 735 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,687 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 1 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में था।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
ram