हरारे। न्यूजीलैंड ने टी-20 ट्राई सीरीज में लगातार चौथा मैच जीत लिया। टीम ने होम टीम जिम्बाब्वे को 60 रन से हराकर अपनी विनिंग स्ट्रीक कायम रखी। हरारे में गुरुवार को न्यूजीलैंड ने 190 रन बनाए। जिम्बाब्वे 130 रन ही बना सका। ट्राई सीरीज में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल 26 जुलाई को हरारे में ही होगा।
साइफर्ट और रचिन ने फिफ्टी लगाई
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टिम रोबसन 10 ही रन बनाकर आउट हो गए। टिम साइफर्ट ने फिर रचिन रवींद्र के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप कर ली। रचिन 39 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद मार्क चापमन भी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए।