सलूंबर : हरियालो राजस्थान के तहत लसाडिया ब्लॉक के मदावता गाँव मे बासुदेव कनोरिया सेवा संस्थान ने किया फलदार पौधा रोपण

ram

सलूंबर। हरियालो राजस्थान के तहत लसाडिया ब्लॉक के मदावता गाँव मे जिला कलेक्टर सलूम्बर अवधेश मीणा के निर्देशानुसार आज बासुदेव कनोरिया सेवा संस्थान के वित्तीय सहयोग से संचालित बासदेव सदन कार्यक्रम अंतर्गत प्रदान संस्था द्वारा फलदार पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ उपनिदेशक उद्यान विभाग सलूम्बर पुरसोत्तम भट्ट/ लसाडिया प्रधान लीला देवी की अध्यक्षता मे शुरू किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक उद्यान विभाग पुरुषोतम भट्ट ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे मे आये हुए किसानो को अवगत करवाया साथ ही जनजाति क्षेत्र विकास के अंतर्गत सब्जियों के लगभग 200 मिनी कीट उपलब्ध करवाने के साथ-साथ फलो एवं सब्जियों को स्वास्थ्य प्रति महत्व के बारे मे विस्तार से बताया, कार्यक्रम के दौरान वित्तीय सहयोग देने वाली संस्था बासुदेव कनेरिया सेवा संस्था से राजीव कुशवाहा ने संस्था के बारे मे बताया और आगे संस्था की क्या योजनाये आने वाली के बारे मे विस्तार से बताया है, लसाडिया पंचायत समिति प्रधान श्रीमती लीला देवी ने भी प्रदान संस्था के साथ जुड़कर अपनी आजीविका बढ़ाने को लेकर किसानो को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया, प्रदान संस्था से रविन्द्र सिंह एवं आलोक मिश्रा ने गाँव मे अभी तक किये गए कार्यों जैसे- पशु पालन, खेत समतलिकारण, रबी एवं खरीफ फसलों के डेमोंस्ट्रेशन, सब्जियों की खेती से लाभान्वित किसानो के बारे मे बताया एवं यहां उपस्थित महिला एवं पुरुष किसानो ने भी प्रदान संस्था व बासुदेव सदन कार्यक्रम से जुड़ने के बाद खेती विशेषकर सब्जियों की खेती मे किस तरह से बदलाव आया के बारे मे अपने अनुभव सभी के साथ साझा किये, इस दौरान गाँव के 100-150 किसान उपस्थित रहे इस कार्यक्रम दौरान उपस्थित सभी मेहमानों ने पौध रोपण किया, कार्यक्रम के दौरान एफईएस एवं प्रथम संस्था के प्रतिनिधि, सरपंच बासुदेव कनेरिया सेवा संस्था एवं प्रदान संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *