भरतपुर : राईजिंग राजस्थान में जिले में हुए एमओयू की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

ram

भरतपुर। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट अंतर्गत संपादित एमओयू प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में कलक्टर कक्ष में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को संबंधित निवेशकों से नियमित रूप से संपर्क कर एमओयू प्रकरणों का राजनिवेश पोर्टल पर अपडेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बित कार्य हेतु संबंधित विभाग के लिये टास्क जनरेट कर लम्बित कार्यों का त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिससे राज्य सरकार की मंशानुरूप एमओयू प्रकरणों का शतप्रतिशत क्रियान्वयन हो सके। ऐसे निवेशक जिनके द्वारा कोई रेस्पान्स नहीं किया जा रहा है, ऐसे प्रकरणों को सी कैटैगरी के अंतर्गत अपडेट कराने की बात कही। उन्होंने जिले में नवीन रीको औद्योगिक क्षेत्र हेतु भूमि चिन्हिकरण करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक रीको को निर्देश देते हुए कहा कि उपयुक्त स्थान का चिन्हिकरण करें जिससे जिले में उद्यमियों को सुविधाऐं विकसित की जा सके। उन्होंने उद्यमियों को भरतपुर में कृषि आधारित, आईटी आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए प्रेरित करें। पर्यटन सुविधाओं की वृद्धि के लिए होटल एवं रेस्टोरेंट के क्षेत्र में भी विकास की विपुल संभावनाऐं है। महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सीएम गुप्ता ने अवगत कराया गया कि जिले में राइजिंग राजस्थान अंतर्गत कुल 212 एमओयू किये गये हैं। जिनमें से आज दिनांक तक 47 एमओयू क्रियान्वित हो चुके हैं एवं 38 एमओयू शीघ्र क्रियान्वित होने की स्थिति में हैं। इस अवसर पर सचिव बीडीए नीलिमा तक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला नगर नियोजक, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, एसई जेवीवीएनएल रामहेत मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको, संयुक्त निदेशक डीओआईटी सहित कृषि उपज मंडी समिति, आरएसएलडीसी, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *