सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल वरिष्ठजन तीर्थयात्रा में शामिल – देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत का किया सम्मान

ram

जयपुर, । सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थल हरमंदर साहिब, अमृतसर के बाद राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठजन तीर्थयात्रा योजना-2025 में पटना साहिब, बिहार व श्री हजूर साहिब (नांदेड़), महाराष्ट्र को भी शामिल करने पर प्रदेश के सिख समाज ने प्रसन्नता जाहिर की है। राजस्थान सिख समाज ने इस सौगात पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत का आभार जताया है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, अल्प संख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष स. जसबीर सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गुरुद्धारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारियों ने देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत के सरकारी आवास पर मुलाकात कर उनका आभार जताते हुए सम्मान किया। स. अजयपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान में करीब 9 लाख सिख निवास करते हैं। समाज के आग्रह पर देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सिख धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों पटना साहिब व हजूर साहिब को इस योजना में शामिल करवाकर समाज को यह सौगात दिलाई है। उन्होंने कहा कि इस सौगात के लिए सिख समाज राजस्थान सरकार का ऋणी रहेगा। इससे सिख समाज वृद्धजनों को भी इन तीर्थस्थलों के दर्शनों का अवसर मिलेगा। अजयपाल सिंह ने यह भी बताया कि इसके लिए प्रदेश के समस्त गुरुद्धारा साहिब में योजना के तहत अधिकाधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए होर्डिग्स लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *