जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दोनों अधिकारियों को नवीन पदस्थापन के निर्देश दिए हैं। यह आदेश राज्यहित में तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। आदेश के अनुसार, 2023 बैच के राहुल श्रीवास्तव को उपखंड अधिकारी बाली से उपखंड अधिकारी नोहर हनुमानगढ़ लगाया गया है। इसी प्रकार उपखंड अधिकारी पाली से उपखंड अधिकारी बांसवाड़ा लगाया गया है।सरकारी आदेश में कहा गया है कि यह बदलाव प्रशासनिक आवश्यकताओं और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द नवीन पद पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
राजस्थान में दो IAS अधिकारियों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश
ram


