पटना । बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने साफ कहा कि चुनाव आयोग ने अब तक कोई ऐसा काम नहीं किया है कि उसकी मंशा पर सवाल उठाया जाए।दरअसल, विधानसभा में मतदाता पुनरीक्षण को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी।सरकार की ओर से बोलते हुए बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने कहा, “अच्छा लगा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी पहली पंक्ति में कहा कि एसआईआर के वे विरोध में नहीं हैं, लेकिन अंतिम पंक्ति में कहा कि बिहार सरकार यह गारंटी दे कि कोई मतदाता छूटेगा नहीं।”
चुनाव आयोग ने अब तक नहीं किया ऐसा काम, जिससे उठे उनकी मंशा पर सवाल : विजय चौधरी
ram