लखनऊ । समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता अमीक जमई ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि क्या मृत मतदाताओं को वोट डालने की अनुमति दी जानी चाहिए। सपा प्रवक्ता ने कहा कि हम लोग वोट देने के अधिकार से लोगों को वंचित नहीं होने देंगे। गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान सपा प्रवक्ता अमीक जमई ने कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार कह रहे हैं कि क्या मृत वोटरों को लिस्ट में रखा जाए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान, इन मृत वोटरों ने भाजपा को वोट दिया होगा और जहां भाजपा के लोग जीते, क्या कार्रवाई होगी।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर पहले आयोग ने कहा कि वोटर रोहिंग्या और बांग्लादेशी हैं, अब कह रहे हैं कि वोटर लिस्ट में मृत वोटर हैं। आयोग को पहले एक चीज फाइनल कर लेनी चाहिए।
वोट देने के अधिकार से लोगों को वंचित नहीं होने देंगे: अमीक जमई
ram