नाहरगढ़ । प्रधानमंत्री द्वारा”एक पेड़ मां के नाम” और माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार “हरियालो राजस्थान” एवं “वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान” के अंतर्गत मंगलवार को भंवरगढ़ मंडल के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ग्रीन पार्क नाहरगढ़ में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ लगाना समय की मांग है। प्रकृति की रक्षा ही, मानवता की सच्ची सेवा है। मंडल अध्यक्ष मुकेश नागर ने बताया कि इस अवसर पर जिले से भाजपा के पूर्व बारां नगर अध्यक्ष महावीर नामा, जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, भाजपा के मुकेश केरवालिया, डॉ सगीर खान, हेमराज ओड, पवन कारपेन्टर, कन्हैयालाल गुर्जर, रामसिंह मीणा, पुरषोत्तम नागर, रिषिपाल सिंह, अनिल नागर, तेजकरण नागर,सुमेद गुर्जर, विशाल मंगल, जितेंद्र नागर, राजमल नागर सहित कई लोग उपस्थित थे।

नाहरगढ़ : जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए पौधे, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम सम्पन्न
ram