फलोदी : नागौर रोड पर खुले नाले में गिरा सांड, आमजन में रोष, प्रशासन से समाधान की मांग

ram

फलोदी। नगर परिषद क्षेत्र के नागौर रोड पर स्थित सेरानाडा के सामने एक खुला नाला इन दिनों आमजन के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। बुधवार सुबह इस नाले में एक सांड गिर गया और घंटों तक तड़पता रहा। घटना उस समय सामने आई जब प्रातः भ्रमण के लिए निकले जागरूक नागरिक बंशीलाल खत्री की नज़र नाले में गिरे सांड पर पड़ी। उन्होंने तुरंत स्वयंसेवी लोगों को सूचना दी और स्थानीय निवासियों की मदद से सांड को बाहर निकाला गया। यह नाला, जो दोनों ओर करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था, पिछले दो महीनों से सफाई के अभाव में गंदगी से अटा पड़ा है और पूरी तरह से खुला हुआ है। इस कारणवश यह नाला अब हादसों का गड्ढा बन चुका है। जहां एक ओर खुले में घूमते पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर राहगीरों के लिए भी यह जानलेवा साबित हो सकता है। स्थानीय निवासी और जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पालीवाल ने कई बार प्रशासन को इस नाले की सफाई कराने, उचित कवरिंग करवाने और सुरक्षा के उपाय करने की मांग की थी। उन्होंने चेताया था कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन, प्रशासन ने अब तक केवल खानापूर्ति कर इतिश्री कर ली है। न तो नियमित सफाई हो रही है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षात्मक ढांचे की व्यवस्था की गई है। आज हुई घटना ने एक बार फिर इस समस्या की गंभीरता को उजागर कर दिया है। गंदे पानी से भरे नाले में गिरा सांड, उसकी तड़प और बाहर निकालने में लगे स्थानीय नागरिकों की मेहनत को देखकर आमजन का धैर्य टूटता दिखाई दिया। कई राहगीरों ने मौके पर एकत्र होकर नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई और तत्काल इस नाले को ढंकने तथा नियमित सफाई कराने की मांग की। नागौर रोड शहर का मुख्य व्यस्त मार्ग है, जहां दिनभर आमजन, स्कूली बच्चे, वृद्धजन और वाहन चालकों की आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में खुले नाले की यह स्थिति किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है। अगर समय रहते प्रशासन चेत नहीं पाया तो अगली बार यह हादसा किसी इंसान के साथ भी हो सकता है। स्थानीय नागरिकों ने नगरपरिषद से अपील की है कि इस नाले को तत्काल कवर किया जाए, नियमित सफाई करवाई जाए और इसके आसपास चेतावनी बोर्ड तथा बैरिकेड्स लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी है, जिसे नजरअंदाज करना आने वाले समय में खतरनाक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *