छोटीखाटू। तहसील की सेठ हजारी मल भंवरलाल नवल राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापिका कान्ता शर्मा सेवानिवृति होने के उपरान्त में विधालय विकास के लिए 21 हजार रूपयें दिये । इस अवसर प्रधानाचार्य नत्थू मोहम्मद शेरानी व विद्यालय स्टाफ ने भामाशाह का माला, साफा व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ लेखा चौधरी, विकास चौधरी, सरीता जोशी, भंवरलाल चौहान, गोपाल सिंह रोज, प्रहलाद राम मेघवाल, रामनिवास बैन्दा, कमरूदीन शेरानी, सुमन देवी, सुमन बुरी, सन्तोष उपाध्याय सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

छोटीखाटू : भामाशाह ने विद्यालय में 21 हजार रूपये भेंट किये
ram