जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल ने मंगलवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में सभी जिलों के विभागीय अधिकारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा पात्र कृषकों को लाभान्वित करें। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी ने बैठक में यूरिया डाईवर्जन, कालाबाजारी, उर्वरकों का अवैध भंडारण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फार्मपोंड, डिग्गी, सिंचाई पाइप लाईन, गोवर्धन जैविक उर्वरक योजना, तारबंदी एवं कृषि यंत्र आदि डीबीटी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। डीबीटी योजनाओं में कम प्रगति वाले जिलों को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। राजन विशाल ने कहा की विभागीय अधिकारी उर्वरकों की कालाबाजारी, डाइवर्जन और अवैध भंडारण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से उचित कारवाही करते हुए बॉर्डर इलाकों में चैक पोस्ट स्थापित कर निगरानी रखें। उर्वरकों के साथ हो रही टैगिंग को रोकें और टैगिंग करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सुसंगत नियमों के अनुसार सख्त कार्यवाही करे। जिले में आईएफएमएस पोर्टल से अधिक एवं बार-बार उर्वरक क्रय करने वाले व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन कर पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करें।
जयपुर: विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़कर पात्र किसानों को लाभान्वित करें — शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी
ram


