ब्यावर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला ब्यावर की नवगठित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणियों का भव्य शपथ ग्रहण समारोह अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में शहर के निकट नीलकंठ महादेव मंदिर ब्यावर में समारोह पुर्वक सम्पन्न हुआ। श्री चंद्रभान पंवार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष श्री खुशीराम मीणा, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक स्पोटरा, सुरेन्द्र गुर्जर, बाल किशन शर्मा, सुरेश शुक्ला, श्री चंद्रभान पंवार, चंद्रप्रकाश भाटी, सुरेन्द्र सोलंकी, श्री चेतन मीणा, गंगा शरण जाटव, अरविन्द फुलवारी, अनिता चौहान एवं जिला अध्यक्ष लक्ष्मण काठात सहित पूरी टीम ने संगठन की गरिमा बनाए रखने व सेवा व नर्सेज हितों के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष व उपजिला संस्थान अध्यक्षों ने भी शपथ ली। मंच का संचालन अरविन्द फुलवारी व अनिता चौहान की जोड़ी ने जोश, अनुशासन और शायरी के संग समा बांधते हुए वातावरण को महकाया। शपथ ग्रहण के पश्चात सभाी पदाधिकारियो व अतिथियो ने पारंपरिक राजस्थानी भोजन दाल बाटी चूरमा के प्रसाद को ग्रहण किया।

ब्यावर : राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला ब्यावर टीम का शपथ ग्रहण समारोह, शहर के निकट नीलकंठ महादेव मंदिर ब्यावर में समारोह पुर्वक आयोजित हुआ
ram


