निंबाहेड़ा : बरड़ा में चोरों ने मकान का ताला तोड़ चुराए नकदी व जेवर

ram

निंबाहेड़ा। निकटवर्ती गांव बरड़ा के रेगर मोहल्ला में चांदमल रेगर के मकान से चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी चोरी कर लिए। चांदमल रेगर द्वारा थाने में दी रिपोर्ट अनुसार 4 जून 2025 को रात्री मे अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगद राशि चुरा कर ले गए जिसमें दो तोला का नेकलेस सोने का 400 ग्राम चांदी का कदोरा आधा तोला सोने का टोप्स दो जोडी पाईजब 2 कंगन चांदी के दो जोडी बिच्छीया चांदी कि एवं 2.5 ग्राम का मादलिया एवं 17 हजार रुपए नगद थे। घटना की रात पति पत्नी बाहर थे तथा उनके घर पर कोई नहीं था 5 जून को प्रातः वे घर पर गए और ताला खोलकर अन्दर कमरे का ताला खोलने लगे तो ताला पहले से ही टुटा हुआ था अन्दर देखा तो अलमारी टुटी हुई थी एवं अन्दर के ताले टूटे हुए नजर आये अन्दर खोलकर देखा तो रकम एवं नगद राशि नहीं मिली। इस पर प्रार्थी चोरी कि रिपोर्ट करवाने केली चौकी पर गया जहा से एक सिपाही ने उसके साथ आकर घटना स्थल का मौका मुआवना कर घटना स्थल कि फोटो ग्राफी एवं विडीयो ग्राफी स्थानीय चौकी केली ले जाकर चौकी प्रभारी को सम्पुर्ण घटना चोरी वारदात की स्थिती के बारे में अवगत करवाया गया जिस पर चौकी प्रभारी द्वारा स्वंय उपस्थित होकर चोरी हुई घटना स्थल का मौका मुआयना कर बोला कि आप थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा जाकर चोरी कि रिपोर्ट दर्ज करवा दो। इस पर प्रार्थी ने 7 जून को पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा में सोना चादी नगद राशि का चोरी का मामला दर्ज करवा कर उक्त जानकारी चौकी प्रभारी को दे दी थी लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार कि कोई भी कार्यवाही नही हुई है चोरी को लेकर मेरी माता सदमे में आकर बिमार हो गई जिन्हे इलाज के लिए निम्बाहेडा लेकर आये जहा से उन्हें इलाज के लिये उदयपुर रेफर किया गया वर्तमान में मेरी माँ का ईलाज उदयपुर में चल रहा है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर 19 जुलाई को कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ धारा 331 (4),305 बीएनएस 23 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान सहायक उप निरीक्षक विश्वजीत सिह के जिम्में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *