सोजत। मेहंदी नगरी सोजत में मौसमी बीमारियों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। शहर में बारिश होने के बाद मौसमी बिमारियों का प्रकोप देखने को मिल रहा है। अस्पताल में मरीजों की लम्बी लम्बी कतारें लग रही है। कस्बे में डेंगू, मलेरिया और बुखार उल्टी दस्त जैसी बीमारियां लोगों को अपना निशाना बना रही हैं वहीं मौसमी बिमारियों की चपेट में आने से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लेकिन अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों को लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ रहा है। कस्बे में मौसमी बिमारियों ने अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है रोज बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जहां मरीजों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही है वहीं वरिष्ठ चिकित्सक चेनाराम चौधरी व एच. एन. योगी को सप्ताह में तीन-तीन दिन सोजत रोड चिकित्सालय में लगाया गया है यहां इनसे इलाज करा रहे मरिजो को परेशानी का सामना करते हुए इधर उधर भटकना पड़ रहा है।

सोजत : मेहंदी नगरी सोजत में मौसमी बीमारियों ने पकड़ी रफ्तार
ram


