डीडवाना : जिला कलेक्टर के निर्देशन में गैर मुमकिन नाले पर हुए अतिक्रमण को हटाया

ram

डीडवाना। जिले के नजदीकी ग्राम बस्सी में जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा गैर मुमकिन नाले पर हुए,अतिक्रमण को हटाया गया,अतिक्रमण हटाने के साथ में ही अतिक्रमण धारी को पाबंद भी किया गया, भविष्य में अगर उसने फिर से अतिक्रमण किया तो उचित कानूनी कार्रवाई होगी।मौके से अतिक्रमण हटवाकर मौका रिपोर्ट भी बनाई गई। जिसमें बताया गया कि जिला कलेक्टर द्वारा दूरभाष एवं सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप पर भेजे गए, परिवाद की पालना में ग्राम बस्सी के शिवायचक के खसरा संख्या 285 गैर मुमकिन नाला पर हो रखे,अतिक्रमण को मौके पर उपस्थित नायाब तहसीलदार पीलवा भू निरीक्षक पटवारी बासेड़ा एव उपस्थित ग्रामीणजन पूर्व सरपंच बस्सी एव पुलिस जाप्ते की उपस्थिति में नाले पर किए गए,अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया,एवं अतिक्रमण धारी टोडरमल पुत्र घासीराम बस्सी को पाबंद किया,भविष्य में पुनः अतिक्रमण नहीं करे,अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिसकी जिम्मेदारी टोडरमल के स्वयं की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *