शुरुआती कारोबार में उतार -चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

ram

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन ही आज शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती का रुख बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में आ गए। पहले 20 मिनट के कारोबार में दबाव का सामना करने के बाद बाजार में खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से दोनों सूचकांकों ने थोड़ी ही देर में रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। आज प्रातः 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 2.15 प्रतिशत से लेकर 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और एक्सिस बैंक के शेयर 3.55 प्रतिशत से लेकर 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे। अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,493 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,147 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,346 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *