फलौदी के एसपी कुंदन कंवरिया ओर उपखण्ड अधिकारी सुश्री पूजा चौधरी होंगें

ram

फलौदी। जिले में प्रशासनिक व पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हो गया है। शनिवार देर शाम राजस्थान सरकार द्वारा जारी बड़ी प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभागीय स्थानांतरण सूची के बाद फलौदी में पुलिस अधीक्षक और उपखण्ड अधिकारी बदले गए हैं। अब फलौदी जिले के नए पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया होंगे, जो जयपुर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस उपायुक्त (क्राइम) पद पर कार्यरत थे। वर्तमान एसपी पूजा अवाना का स्थानांतरण पाली जिले में किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार का तबादला नागौर जिले के खींवसर किया गया है। उनकी जगह अब सुश्री पूजा चौधरी को फलौदी का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। वे जोधपुर में सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) पद पर कार्यरत थीं। इन तबादलों से प्रशासनिक गतिविधियों में नए तेवर और कार्यशैली की उम्मीद की जा रही है। इनके अलावा फलौदी जिले के अन्य रिक्त पद वाली जगहों पर भी उपखण्ड अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इससे अब आमजन के कार्यो में गति मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *