मौलासर। निकटवर्ती ग्राम नुवा में श्री कृष्ण गौशाला नुवा में श्रावण मास में भगवान शिव के 108 पार्थिव शिवलिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया गया। पंडित रमेश शास्त्री के द्वारा मंत्रोच्चार करके भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सीकर से आई महिला संगीत टीम द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। गौ सवामणि का आयोजन किया गया। जिसमें गायों को एक पिकअप हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर गौ संवर्धन पर्यावरण संरक्षण समिति सीकर के अध्यक्ष ईश्वर सिंह जी राठौड़, सचिव ओमप्रकाश कुमावत, दयाल सिंह शेखावत, सुरेश चोटिया,जुगलकिशोर कुमावत, संदीप वर्मा,आनंदीलाल सिहोटिया का गौ सेवा समिति नूवा की ओर से स्वागत किया गया। हरियालो राजस्थान के तहत से. नि. एडीएम श्री ईश्वर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गोशाला में पौधारोपण किया गया और साथ ही अपील की और कहा कि गौ विश्वस्य मातर का संकल्प लेकर गाय की सेवा करनी चाहिए और पर्यावरण सुरक्षा के लिए पेड़ पौधे लगाने का आहवान किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गौ भक्त उपस्थित रहे।

मौलासर : नुवा गौशाला में भगवान शिव के 108 पार्थिव शिवलिंग बनाकर किया रुद्राभिषेक
					ram				
			
			
 

