जोधपुर। भारतीय किसान युनियन लोक शक्ति जोधपुर जिलाध्यक्ष महेश धायल ने बताया कि ग्राम पंचायत झालामलिया के राजस्व गांव गोदावास में बी पी एल परिवार सदस्य जेती देवी हरजी राम मैगवाल कि रहवासी मकान गिर गया झालामलिया निवासी बी पी एल परिवार श्रवण मैगवाल का निर्माणाधीन मकान गिर गया व गोदावास में बलदेव,सिगङ का मकान गिर गया जिसको लेकर जिलाध्यक्ष धायल ने बताया कि सरपंच प्रति निधि पप्पू सिराण व हल्का पटवारी प्रेम प्रकाश तुरंत मौके पर पहुंचकर मौका रिपोटें तैयार कर राज्य सरकार से मुहावजा राशि दिलाने हेतु रिपोटें तैयार कि जिलाध्यक्ष धायल ने बी पी एल परिवार सदस्य को आर्थिक सहायता हेतु अति शीघ्र उचित मुहावजा राशि दिलाने कि मांग की।

जोधपुर : झालामलिया ग्राम पंचायत में भारी बारिश से तीन मकान गिरे
ram


