सोजत। सोजत हवाई पट्टी के पीछे कुंडलियां बेरा के पास स्थित प्राचीन नौगज पीर बाबा दरगाह परिसर में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया है। दरगाह के पीछे मौजूद गहरी पत्थर की खान में जलभराव होने से जमीन धंसकने लगी, जिससे दरगाह परिसर का बड़ा हिस्सा ढह गया और कई फीट गहरी दरारें देखी जा रही हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने दरगाह परिसर को डेंजर जोन घोषित करते हुए वहां बैरिकेडिंग कर दी है। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, क्योंकि क्षेत्र में अभी भी मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे और अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।क्षेत्रवासियों से अपील की जा रही है कि वे दरगाह परिसर के आसपास न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।

सोजत में नौगज बाबा दरगाह परिसर व पत्थर खान में भूस्खलन, बड़ा हिस्सा ढहा, डेंजर जोन घोषित
ram