झालावाड़ : ग्राम पंचायत सेमलीखाम के ग्राम गरवाड़ा में लगाए 4 हजार पौधे

ram

– जिला कलक्टर ने छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को दी पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी
झालावाड़। राज्य सरकार महत्वाकांक्षी पहल ‘‘हरियालो राजस्थान’’ एवं ‘‘एक पेड़ माँ के नाम अभियान’’ के तहत बुधवार को तहसील रायपुर की ग्राम पंचायत सेमलीखाम के ग्राम गरवाड़ा में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी एवं जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की उपस्थिति में नीम, करंच, इमली, शीशम, सागवान सहित करीब 4000 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने नीम का पौधा लगाते हुए उसके फायदे बताए। साथ ही स्थानीय राजकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ पौधारोपण किया और पौधों के सरंक्षण हेतु बच्चों को प्रेरित किया। वहीं ग्राम वासियों को संकल्प भी दिलाया की हर पौधे को अपने बेटे के समान मानते हुए, जब तक पौधा बड़ा होकर वृक्ष नहीं बन जाए तब तक उसकी देखभाल करें। साथ ही गत वर्ष में पौधारोपण के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने लगाए गए सभी पौधों को जीवित देखकर जिला कलक्टर ने समाज सेवक एवं पौधारोपण कार्यक्रम प्रभारी शिवम पाटीदार और बाबा रामदेव समिति गरवाड़ा की सराहना की।
इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा ने पौधारोपण एवं पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने की अपील की। इस दौरान महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन की प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व उप जिला प्रमुख भाग चंद दांगी, विकास अधिकारी संजय शर्मा, प्रधान सीता कुमारी भील, तहसीलदार जगदीश सिंह, प्रशासक गिरिराज शर्मा व पर्यावरण प्रेमी राधेश्याम सालोदीया व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *