पिड़ावा। ग्राम पंचायत शेरपुर के गांव गुराडिया के निवासियों ने गौशाला की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम दिनेश कुमार बालोत को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में गौशाला अध्यक्ष हजारीलाल दांगी ने बताया कि सभी गांव वाले मिलकर गुराडिया में श्री महाकाल गौशाला का काम कर रहे हैं। जिस जगह गौशाला बना रहे हैं वहां गांव के ही अतिक्रमीयो द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। जब अतिक्रमीयो से अतिक्रमण हटाने को कहा गया तो धमकियां दी और बोल की गौशाला नहीं बनने दूंगा। गुराडिया गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान प्रभु लाल जीएसएस अध्यक्ष, देवीलाल, राजेश, जगदीश, बल्लभ प्रसाद, कमलेश, बंसीलाल, मोतीलाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

पिड़ावा : गुराडिया के ग्रामीणों ने गोशाला की जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की, एसडीएम को सोपा ज्ञापन
ram