खींवसर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलिया डेर में भामाशाह अनुराधा तोषनीवाल द्वारा अपने दिवंगत पति स्वर्गीय नेमीचंद जी तोषनीवाल की पुण्य स्मृति में 65,000 रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण सीता देवी तोषनीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से करवाया गया। इस जनोपयोगी निर्माण कार्य का लोकार्पण आज संत किशन दास एवं संत मनोहर दास के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सज्जन कुमार, समस्त स्टाफ सदस्य, पुखराज जाजड़ा, देवा राम शर्मा, महेंद्र मेघवाल सहित कई गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। समाजसेवी कार्य के लिए भामाशाह परिवार की सराहना की गई तथा इस प्रकार की प्रेरणादायक पहल को ग्रामीणों एवं विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानपूर्वक स्मरण किया गया।

खींवसर : धोलिया डेर विद्यालय में 65 हजार की लागत से निर्मित पानी की टंकी का लोकार्पण
ram