बूंदी : श्री कंवरराम सेवा समिति के अध्यक्ष बने राजकुमार बूलचंदानी

ram

बून्दी। झूलेलाल मंदिर में संपन्न हुए सिंधी समाज की सामाजिक शाखा संत श्री कंवरराम सेवा समिति के चुनाव में सर्व सहमति से राजकुमार बूलचंदानी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। प्रवक्ता महेश चंदवानी ने बताया समिति पिछले कई दशकों से गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। जिनमें समाज के पिछड़े वर्ग को लघु व्यवसाय, कन्या विवाह एवं शिक्षा के लिए आर्थिक मदद, रक्तदान, वृक्षारोपण इत्यादि कार्य प्रमुख है। चांदवानी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने संत कंवर राम सेवा समिति के 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अध्यक्ष अशोक तन्ना, सचिव देवानंद टेकवानी, कोषाध्यक्ष संजय लखवानी को बधाई दी। बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रभारी मंगू मल टेकवानी ने समस्त सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करवाई, जिसमें सर्व सहमति से राजकुमार बूलचंदानी को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। मंगूमल टेकवानी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा सभी के सहयोग, मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहभागिता से संत कंवरराम सेवा समिति बूंदी का अध्यक्ष पद हेतु चुनाव अत्यंत शांतिपूर्ण, अनुशासित और पारदर्शिता पूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सका। नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने कहा यह केवल एक चुनाव नहीं था, बल्कि सेवा, एकता और समर्पण का प्रतीक था, जिसे आप सभी ने अपने संयम और सहयोग से और अधिक गौरवान्वित किया है हम सभी इसी तरह मिल-जुलकर समाज सेवा और विकास के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे। इस अवसर पर समाज के गणमान्य गोपेश वरयानी, राम गुरबानी, गौरव जैसानी, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, किशन धनवानी, भाव बट अखाड़ा अध्यक्ष महेश शर्मा, मालन मासी बालाजी अध्यक्ष नारायण सैनी, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता देवी शंकर सैनी ने शुभकामनाएं व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *