जोधपुर : गोल बिल्डिंग चौराहे के सौंदर्यीकरण संग जीर्णोद्धार होगा

ram

जोधपुर । सौंदर्यीकरण की कवायद में शहर के सरदारपुरा बी रोड स्थित गोल बिल्डिंग चौराहे के दिन बहुरने वाले हैं। चौराहे के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार पर शहर विधायक अतुल भंसाली अपने फंड से इस कार्य को करवा रहे हैं । इसके लिए टेंडर जारी कर जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी गई है। शहर की सड़कों की सफाई के बाद अब शहर के मुख्य चौराहों में से एक गोल बिल्डिंग चौराहे के जीर्णोद्धार संग सौंदर्यीकरण की कवायद जोर पकड़ रही है। चौराहे के जीर्णोद्धार के साथ ही इसके आसपास सौंदर्यीकरण भी होगा । लगभग 15 साल बाद किए जा रहे चौराहे के जीर्णोद्धार से इसके दिन बहुरने वाले हैं। गौरतलब है कि इससे पहले साल 2023 में किए गए गोल बिल्डिंग चौराहे की मरम्मत कार्यनगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ के निर्देश पर किया गया था। अब किए जाने वाले चौराहे के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए विधायक अतुल भंसाली ने नारियल फोड़कर कर जीर्णोद्धार की कवायद शुरू कर दी है। इस कार्य में जोधपुरी छीतर के पत्थर का उपयोग किया जाएगा। वंचौराहे के बाहरी हिस्से में आधुनिक डिजाइन की वास्तु कला के साथ विश्वप्रसिद्ध जोधपुरी पत्थर लगे होंगे। चौराहे के गेटवे में डिजाइन के साथ रेलिंग लगी होगी। रंग-बिरंगी लाइटों के साथ चौराहा दूर से ही अपनी अलग छटा बिखेरेगा। सौंदर्यीकरण की कवायद के बीच चौराहा बहुत जल्द बदला-बदला सा नजर आएगा। विधायक अतुल भंसाली ने बताया कि समारोहपूर्वक क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में चौराहे के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करा दिया गया है । इस अवसर पर ॐ शक्ति संगठन के दयाराम सियोटा, निरंजन चौधरी, पुरुषोत्तम खेमनानी, रामस्वरूप प्रजापत, सुधांशु टाक, टीकम चन्दोरा , धर्मेंद्र चौहान ,अरुण सोलंकी ,अशफाक सैफी, देवीसिंह सोलंकी , ओम पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद थे । पंडित ललित शर्मा ने मंत्रोच्चार के माध्यम से कार्य शुभारंभ होने की घोषणा की। समारोह का संचालन हेमराज शर्मा ने किया । अंत में मुकेश लोढ़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *