जैसलमेर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक पहल करते हुए जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आज रविवार को जैसलमेर स्थित सरदार पटेल वाटिका में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन को हरित वातावरण को संरक्षित रखने एवं अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि आज जब जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसे मुद्दे वैश्विक चिंता का विषय हैं, ऐसे में हमें स्थानीय स्तर पर मिलजुल कर अधिकाधिक वृक्ष लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने होंगे। वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को शुद्ध करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों
जैसलमेर: जिला कलक्टर ने सरदार पटेल वाटिका में किया पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
ram


