सवाई माधोपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक राज्य सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की संवेदनशील पहल के रूप में प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा की शुरूआत की । 24 जून से 9 जुलाई तक चले इस अभियान में सवाई माधोपुर जिले के 224 ग्राम पंचायतों में अन्त्योदय शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में ग्रामीण क्षेत्र के गरीब-वंचित परिवारों के हजारों लोगों को वर्षों से लंबित कामों के निस्तारण होने से बड़ी राहत मिली है। अन्त्योदय संबल पखवाड़े के दौरान सबसे अधिक राजस्व और पंचयातीराज विभागों से सम्बंधित व्यक्तिगत लाभ के प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
सवाई माधोपुर: अन्त्योदय की परिकल्पना हो रही साकार , सालों से लंबित कामों का निस्तारण होने से हजारों गरीब-वंचित परिवारों को मिली बड़ी राहत
ram


